कमाल का निकला ये 33 रुपये वाला छुटकू शेयर... अब भाव ₹500 के पार

18 June 2024

By: Business Team

शेयर बाजार भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे भी हैं जो निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित हुए हैं.

ऐसी ही एक कंपनी हैं बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables), जो ग्रीनहाउस में यूज के लिए पैटर्न वाले ग्लास और लो आयरन सोलर ग्लास बनाती है.

Solar Glass निर्माता इस कंपनी का शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए है और 4 साल में ये 1200% से ज्यादा चढ़ा है.

इस छुटकू शेयर की कीमत चार साल पहले पहले 3 अप्रैल 2020 को महज 33.60 रुपये थी, जो अब 500 रुपये के पार निकल गई है.

इन 4 सालों में शेयर ने 1339.65 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है और प्रति शेयर भाव में 467.25 रुपये का उछाल आया है.

इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, जो ये 14 गुना बढ़ गया होगा.

मतलब Borosil Renewables Share में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों की रकम अब तक बढ़कर 14,39,000 रुपये हो गई होगी.

शॉर्ट टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस भी शानदार रही है और दो दशक में ये 13 पैसे से 500.85 रुपये का सफर तय कर चुका है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.