3 March, 2023
By: Business Team
बिल गेट्स ने स्मृति ईरानी के साथ पकाई खिचड़ी...छौंक भी लगाई
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के चौथे नंबर के सबसे अमीर बिल गेट्स खिचड़ी पकाना सीखा.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बिल गेट्स ने खिचड़ी पकाना सिखाया और इस अवसर पर उन्होंने भारतीय बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार कराया.
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे तड़का लगाती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में स्मृति ईरानी से बिल गेट्स खिचड़ी पकाने की विधि सीखते हुए नजर आ रहे हैं और तड़का लगाते भी दिखाई दे रहे हैं.
बिल गेट्स नए भारत की महिलाओं का जश्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया.
इस मौके पर उन्होंने पोषण 2.0 योजना के तहत काम करने वाले प्रशासकों से भी मुलाकात की.
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा- 'बिल गेट्स को श्रीअन्न को तड़का लगाते हुए देखा जा सकता है. जाहिर है यह उनके लिए आसान नहीं था.'
कुछ दिन पहले बिल गेट्स का शेफ ईटन बर्नथ रोटी बनाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था.
वीडियो में बिल गेट्स रोटियां बेलते और फिर रोटी को घी के साथ चटकारे लेकर खाते हुए नजर आए थे.
ये भी देखें
दहाड़ रहा ये शेयर... 2 दिन में 30% की तेजी, आज भी 20 फीसदी भागा!
ये 10 आंकड़े चीख-चीखकर बता रहे कितना बर्बाद है पाकिस्तान... आप भी देख लीजिए
Silver Price Today: दिल्ली में ₹1400 सस्ती हुई चांदी, देखें अपने शहर का भाव
भारत-पाकिस्तान तनाव... HAL समेत इन शेयरों में 13% तक की तेजी