28 APR 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
लेकिन इस तेजी के बीच SML Isuzu कंपनी का शेयर बुरी तरह टूटकर कारोबार कर रहा है.
बीएसई पर SML Isuzu Share में कुछ देर के कारोबार के दौरान ही 10% का लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया.
भारी वाहन निर्माता एसएमएल इसुजु का शेयर गिरावट के साथ 1680 रुपये पर ओपन हुआ था और फिर अचानक फिसलकर 1596.10 रुपये पर आ गया.
बता दें कि एसएमएल इसुजु मुख्य रूप से कॉमर्शियल व्हीकल्स और उनके पुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग और सेल से जुड़ी हुई है और इसका परिचालन भारत में है.
शेयर में ये गिरावट अरबपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के महिंद्रा ग्रुप द्वारा इसुजु में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के ऐलान के बाद दिखी है.
दरअसल, M&M ने कहा कि उसने SML इसुजु में 650 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 58.96% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक एग्रीमेंट किया है. ये सौदा 555 करोड़ रुपये में हुआ है.
वहीं इस डील की खबर के बाद सोमवार को M&M Share तेज रफ्तार से भागता नजर आया और ये 2% से ज्यादा उछलकर 2945 रुपये पर पहुंच गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.