गिरते मार्केट में क्रैश हुआ ये शेयर, 93% टूटकर 2 रुपये रह गया भाव 

06 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

पिछले साल सितंबर से ही शेयर बाजार में गिरावट जारी है. इस दौरान कई शेयरों की वैल्‍यूवेशन आधी हो गई है. 

1000 से ज्‍यादा स्‍मॉलकैप कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक के नीचले स्‍तर पर आ चुके हैं, जिनमें 50 फीसदी की गिरावट हुई है.

इसी बीच, एक स्‍मॉलकैप कंपनी के शेयर में सबसे ज्‍यादा गिरावट हुई है, वह अपने हाई लेवल से 93 फीसदी टूट चुका है. 

यह शेयर Remedium Lifecare है, जो अपने हाई से 93% टूटकर 2.29 रुपये 5 मार्च, 2025 को आ गया था. 

इस शेयर के 52-सप्‍ताह का हाई लेवल 33.25 रुपये है, 11 मार्च 2024 को था. इस शेयर में गुरुवार को 4.80 फीसदी का अपर सर्किट लगा. लेकिन फिर भी यह 2.40 रुपये पर है. 

एक महीने में यह शेयर करीब 42 प्रतिशत टूटा है. छह महीने में यह 77 फीसदी गिर चुका है. 

इस शेयर ने साल 2025 में 52 फीसदी और एक साल के दौरान 92 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

इसी तरह Rossell India, Markobenz Ventures जैसे शेयरों में 90 फीसदी की गिरावट आई है. 

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे शेयरों से बचकर रहना चाहिए. ये शेयर निवेशकों का निवेश खत्‍म कर सकते हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.