08 Nov 2024
By Business Team
एक छोटी कंपनी के शेयर ने निवेशकों का सिर्फ 8 दिन में ही मालामाल कर दिया है. कंपनी के शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहे हैं.
यह शेयर का प्राइस 29 अक्टूबर को स्पेशल ऑक्शन के तहत फिर से रिवाइज्ड हुआ था, जो 3 रुपये से बढ़कर अचानक 2.25 लाख रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था.
यह शेयर तबसे हर दिन अपर सर्किट लगा रहा है और 8 कारोबारी दिनों में 94,150 रुपये प्रति शेयर बढ़ चुका है.
यह भारत का सबसे महंगा शेयर है, जिसकी कीमत अब 3.30 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है.
भारत का यह सबसे महंगा शेयर Elcid Investment है, जो शुक्रवार को 5 फीसदी चढ़कर 3,30,498 रुपये पर पहुंच गया.
Elcid Investment के शेयर रिवाज्ड होने से पहले 3 रुपये के भाव पर थे, जिन्होंने साल 2024 में सिर्फ एक दिन ही कारोबार किया था.
इस शेयर ने MRF को पीछे छोड़ा है और भारत का सबसे महंगा शेयर बना चुका है.
Elcid Investment के शेयरों ने पिछले पांच दिनों के दौरान 20 फीसदी या 57,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है.
इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 3,32,399.94 रुपये प्रति शेयर और 52 सप्ताह का निचला स्तर 3.37 रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.