17 Aug 2024
By Business Team
शेयर बाजार में बहुत से शेयरों ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है.
कम समय में भी कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल किया है. आज एक ऐसा ही पॉवर स्टॉक के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इस शेयर ने लास्ट 2 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 28 रुपये से 145 रुपये पर पहुंचा है.
यह कंपनी SJVN है, जिसने दो साल में 400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में 430 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है.
हालांकि पिछले एक महीने में इस शेयर में 5.58% की गिरावट आई है. शुक्रवार को यह 0.60% चढ़कर 143.05 रुपये पर बंद हुआ.
इसकी कमाई की बात करें तो यह 29 प्रतिशत चढ़कर 958.47 करोड़ रुपये हो चुका है.
SJVN के 52 सप्ताह का निचला स्तर 55 रुपये है और 52 सप्ताह का उच्च स्तर 170 रुपये है.
शेयर का RSI 50.4 है, जिसका मतलब है कि यह स्टॉक ओवरसोल्ड या ओवरबॉट नहीं है. एक साल में इस शेयर ने 147 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
कुछ एक्सपर्ट्स ने इस शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है और स्टॉक का टारगेट प्राइस 170 रुपये रखा है.
नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.