13 APR 2025
Himanshu Dwivedi
स्क्रैप रीसाइक्लिंग कंपनी सियाराम रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री को एक एक्सपार्ट ऑर्ड मिला है. कंपनी ने बताया कि उसे हांगकांग से ग्रीनलैंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड से पर्चेज ऑर्डर मिला है.
इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 1,200,000 डॉलर यानी करीब 10.35 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर 200 टन ब्रास बिलेट्स के लिए है.
कंपनी को 45 दिनों के अंदर ऑर्डर को पूरा करना है. जिसका एक्सपोर्ट चीन को किया जाना है.
कंपनी के शेयर शुक्रवार (11 अप्रैल) को 4,28 फीसदी की बढ़त के साथ 136.50 रुपये पर बंद हुआ था.
अब स्टॉक मार्केट मंगलवार को खुलेगा, जिसके बाद इसके शेयर एक्शन में दिखाई दे सकते हैं.
सियाराम रिसाइक्लिंग खास तौर से पीतल के स्क्रैप की रिसाइक्लिंग में लगी हुई है.
कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में 4.9% बढ़कर 7.52 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले बिक्री में 16.2% की गिरावट आई है.
पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 81 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 183.85 रुपये है, जो इसने 19 नवंबर 2024 को बनाया था.
वहीं 52 वीक लो 63 रुपये है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 297.42 करोड़ रुपये है.
(नोट- शेयर में निवेश करना जोखिमों के अधीन है. किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से मदद जरूर लें.)