हर कोई अपनी कमाई से कुछ न कुछ बचाकर ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां मोटा फंड इकठ्ठा हो सके.
सेविंग और निवेश का एक खास फॉर्मूला है, जो आपको हर महीने की गई बचत के जरिए करोड़पति बना सकता है!
इस फॉर्मूले के तहत हर महीने आपको अपनी कमाई में से 18,000 रुपये की राशि बचाकर निवेश करना होगा.
इस रकम को आप हर महीने SIP के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट करना होगा.
SIP पर मिलने वाले औसत रिटर्न के आधार पर देखें तो ऐसा करके 12 साल में ही आपके पास 1 करोड़ का फंड होगा.
हालांकि, इस एक करोड़ रुपये के फंड को जमा करने के लिए फॉर्मूले के तहत आपको हर साल टॉप-अप भी करना होगा.
मतलब आपको सालाना आधार पर सैलरी या कमाई बढ़ने पर निवेश में भी करीब 10 फीसदी का इजाफा करना होगा.
ऐसे में हर महीने 18,000 रुपये की SIP में आप सालाना 10 फीसदी का टॉप-अप करते हैं तो फिर जमा रकम 46,19,005 होगी.
अब इन 12 साल में अगर 15 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है, तो फिर किए गए कुल निवेश पर ये 55,87,321 रुपये बनेगा.
इस तरह आप 12 साल की अवधि में एसआईपी के जरिए हर महीने 18,000 बचाकर 1,02,06,326 रुपये बना सकते हैं.
नोट- Mutual Fund में किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.