Fitch ने बदली इस कंपनी की रेटिंग, फिर उड़ान भरने लगा शेयर

14 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार में मंगलवार को आई बड़ी गिरावट पर ब्रेक लगा नजर आया और बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने तेज शुरुआत की.

बाजार में तेजी के बीच फाइनेंस कंपनी श्रीराम फाइनेंस का शेयर (Shriram Finance Share) शुरुआती कारोबार में ही तेज रफ्तार से भागा.  

ये Finance Stock में 639.50 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 3 फीसदी की उछाल के साथ 653.50 रुपये पर पहुंच गया.

श्रीराम फाइनेंस स्टॉक में आए इस उछाल का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल पर भी दिखा और ये बढ़कर 1.22 लाख करोड़ रुपये हो गया.

इस NBFC कंपनी के शेयर में तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो फिच द्वारा इसकी रेटिंग में किया गया बदलाव माना जा सकता है.

दरअसल, Fitch Rateings ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद श्रीराम फाइनेंस कंपनी की रेटिंग को अपग्रेड किया और ये BB से BB+ कर दिया.  

रेटिंग एजेंसी ने ये फैसला बीते कुछ सालों में फाइनेंस की फाइनेंशियल हेल्थ, पोर्टफोलियो क्वालिटी समेत अन्य मानकों के आधार पर किया है.

फिच की ओर से श्रीराम फाइनेंस को लेकर कहा गया कि इसके पास अच्छा बैलेंस शीट बफर है, जो किसी भी तरह के आर्थिक झटकों का सामना करने में इसे सक्षम बनाता है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.