16 Feb, 2023
By: Business Team
महंगी गाड़ियां... करोड़ों का घर, लग्जरी लाइफ जीते हैं Shark पीयूष बंसल
Shark Tank India बिजनेस शो का दूसरा सीजन भी पहले की तरह ही पसंद किया जा रहा है.
Shark Tank सीजन-2 में सबसे चर्चित शॉर्क बनकर उभरे हैं लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल.
26 अप्रैल 1985 को जन्मे लेंसकार्ट CEO पीयूष बंसल करीब 600 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
उनकी कंपनी Lenskart एक यूनिकॉर्न कंपनी है और करीब 5000 लोग इसमें काम करते हैं.
दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने वाले पीयूष का घर साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली स्थित उनके इस आलीशान घर की कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये है.
पीयूष बंसल इस घर में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और इसमें किसी 5स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं.
घर शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें लगे झूमर, कारपेट, पेंटिंग्स इस खास लुक देते हैं.
शॉर्क टैंक के एक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये चार्ज करने वाले पीयूष बंसल लग्जरी लाइफ जीते हैं.
उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है और उनके पास BMW 7, कस्टम सेडान समेत कई महंगी गाड़ियां हैं.
पीयूष ने लेंसकार्ट की शुरुआत साल 2010 में अपने दो साथियों अमित चौधरी और सुमित कपही के साथ की थी.
ये भी देखें
डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं, देखें अपने शहर का भाव | Diesel Price
स्थिर है पेट्रोल का दाम, यहां चेक करें लिस्ट | Petrol Price
अडानी की कंपनी का मुनाफा 5% घटा, बिखर गए शेयर
Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना! जानें अपने शहर का भाव