चर्चित बिजनेस शो शार्कट टैंक इंडिया के सीजन-3 (Shark Tank-3) में नए जज की एंट्री हो गई है.
Credit:Instagram
इस शो के तीसरे सीजन की शूटिंग हो चुकी है और इसमें OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल इस शो में शामिल हो गए हैं.
Credit: Insstagram
Ritesh Agarwal शार्क टैंक शो में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के Shark बन गए हैं.
ओयो के रितेश अग्रवाल एक सेल्फमेड बिलेनियर और भारत के सबसे सफल बिजनेसमैन में से एक हैं.
उन्होंने साल 2013 में स्टार्टअप के तौर पर OYO Rooms की स्थापना महज 19 साल की उम्र में की थी.
OYO रूम्स अब दुनिया की सबसे बड़ी होटल चेन में शामिल हैं और इसके पर 80 से ज्यादा देशों में 1.5 मिलियन से अधिक कमरे हैं.
सीजन-3 में रितेश अग्रवाल जिन अन्य शार्क के साथ जज की भूमिका में होंगे, उनमें boAt को-फाउंडर अमन गुप्ता, Car Dekho के अमित जैन शामिल हैं.
इसके अलावा शो में Shadi.Com के अनुपम मित्तल, एमक्योर की नमिका थापर, शुगर कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल भी हैं.
बता दें कि Shark Tank India शो अमेरिकी टेलीविजन शो शार्क टैंक का भारतीय संस्करण है.