शेयर बाजार (Share Market) में जारी दो दिन की सुस्ती टूट चुकी है और गुरुवार को ये हरे निशान पर बंद हुआ.
ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ बंद हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 491 अंक उछलकर 71,847 के स्तर पर क्लोज हुआ.
तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE के निफ्टी-50 में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. ये 141 अंक चढ़कर बंद हुआ.
गुरुवार को Stock Market में तेजी के बीच Nifty ने एक बार फिर 21,600 का आंकड़ा पार किया और 21,658.60 के लेवल पर बंद हुआ.
BSE मिडकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी और BSE के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे ज्यादा फायदे में Bajaj Finance का शेयर रहा और ये 4.44 फीसदी उछला.
इसके बाद NTPC (3.54%), IndusInd Bank (2.88%) और Axis Bank (2.23%) की तेजी लेकर बंद हुए.
सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में HCL Tech (1.24%), M&M (0.85%) और Tata Steel (0.78%) रहे.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.