शेयर बाजार में भूचाल, आज सबसे ज्यादा गिरे ये 10 शेयर

20 Dec 2023

By: Business Team

बुधवार को शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की, लेकिन खत्म होते-होते Sensex-Nifty धराशायी हो गए.

बीएसई का सेंसेक्स 931 अंक फिसलकर 70,506 पर, जबकि निफ्टी 303 अंक टूटकर 21,150 पर क्लोज हुआ.

बाजार में आई इस गिरावट के चलते शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स की एक झटके में 9.1 लाख करोड़ की रकम डूब गई.

बीते मंगलवार को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 369.11 लाख करोड़ रुपये था, जो घटकर 350.01 लाख करोड़ रुपये रह गया.

बुधवार की गिरावट में सबसे ज्यादा टूटने वाले 10 शेयरों में Indiabulls और IOB टॉप पर रहे, दोनों में क्रमश: 11-10 फीसदी की गिरावट आई.

बीएसई पर टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 4.21 फीसदी टूटकर 129.70 रुपये पर बंद हुआ. वहीं NTPC 3.79 फीसदी फिसलकर 298.05 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.

Tata Motors के शेयर में  3.33% की गिरावट आई, जबकि HCL Tech का स्टॉक 3.24 फीसदी फिसलकर बंद हुआ. 

M&M का शेयर 3.04 फीसदी टूटकर 1648.25 रुपये पर क्लोज हुआ. वहीं SBI का शेयर 2.97 फीसदी फिसल गया और 636.15 रुपये पर बंद हुआ. 

इसके अलावा Powergrid शेयर में 2.86 फीसदी की गिरावट आई, जबकि Tech Mahindra का स्टॉक 2.68 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.