माहिरा खान ने की दूसरी शादी, जानें सलीम करीम का बिजनेस और कितनी है नेटवर्थ?

03 Oct 2023

By: Business Team

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) की दूसरी शादी की खबरें इस समय सुर्खियों में हैं. 

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हीरोइन महिरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से निकाह किया है. 

महिरा खान और सलीम करीम की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

माहिरा के पति सलीम करीम (Salim Karim) सिम्पैसा नाम से फेमस एक स्टार्ट-अप कंपनी के CEO हैं. 

सलीम की कंपनी Simpaisa का कारोबार दुनिया लगभग 15 देशों में है और विभिन्न क्षेत्रों के मर्चेंट्स से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है. 

माहिरा के दूसरे पति सलीम करीब की संपत्ति की बात करें तो इनकी गिनती पाकिस्तान के अमीर लोगों में की जाती है.  

रिपोर्ट की मानें तो सलीम करीम की कुल नेटवर्थ (Salim Karim Net Worth) लगभग 1 मिलियन डॉलर है. 

पाकिस्तानी करेंसी में उनकी दौलत का हिसाब निकालें, तो ये करीब 28 करोड़ पाकिस्तानी रुपया बैठती है. 

बता दें माहिरा खान ने साल 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ काम किया था.