23 December 2022 By: Business Team

सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की तीसरी सीरीज शुक्रवार को क्लोज हो जाएगी.


इस सरकारी स्कीम के तहत आप 5,359 रुपये प्रति ग्राम की दर से सोना खरीद सकते हैं.


सोने की कीमतें मार्केट में 54 हजार के आंकड़े के पार निकल चुकी हैं.


रिजर्व बैंक ने गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम रखा है. 


लेकिन इसे 5,359 रुपये प्रति ग्राम की दर से भी खरीदा जा सकता है.


5,359 रुपये प्रति ग्राम की दर से गोल्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. 


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को सरकार की तरफ से RBI जारी करता है.


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत कर सकता है. 


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से खरीदा जा सकता है.