ढाई लाख तक जाएगा सेंसेक्स, चौंक गए? इस एक्सपर्ट ने बताया कब और कैसे...

07 May 2024

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भले ही बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है.

लेकिन, आने वाला समय इंडियन स्टॉक मार्केट का ही रहने वाला है और Sensex का है, जो 100000 नहीं, बल्कि ढाई लाख के स्तर पर पहुंच सकता है.

ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि दिग्गज निवेशक शेयर बाजार को लेकर बुलिश हैं और मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर सौरभ मुखर्जी ने ये अनुमान जताया है.

उन्होंने कहा है कि सेंसेक्स में मौजूदा स्तर से 235 फीसदी की बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं और ये 2,50,000 का लेवल छू सकता है.

बिजनेस टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीएमएस फंड मैनेजर ने सेंसेक्स के इस स्तर पर पहुंचने का अनुमानित समय और कारण भी बताया है.

मुखर्जी का कहना है कि आने वाले एक दशक यानी 10 साल में ये कमाल देखने को मिल सकता है. इस बीच भारत की नॉमिलन GDP में 10-11% की वृद्धि दिखेगी.  

उन्होंने जीडीपी में इजाफे के साथ ही कॉरपोरेट इनकम में सालाना आधार पर 13-14% का इजाफा होने का भी अनुमान जताया है, जो बाजार को सपोर्ट करेगा.

उन्होंने कहा कि साल 2014 में सेंसेक्स 25000 के आस-पास था और अब 73,000 के पार बना हुआ है यानी 10 साल में ये 50000 उछला है.

आगे ये रफ्तार और तेज होगी और इसमें विदेशी निवेशकों का रोल भी अहम रहेगा. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 10 साल में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भारतीय बाजारों में 5.02 लाख करोड़ रुपये डाले हैं.

एस्कपर्ट ने कहा कि विदेशी निवेशकों के निवेश में बढ़ोतरी के साथ ही राजनीतिक स्थिरता और अनुकूल आर्थिक स्थितियों का भी बाजार को सपोर्ट मिलेगा और इसमें जोरदार तेजी दिखेगी और ये ढाई लाख का नया मुकाम हासिल कर लेगा.