15 Oct 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई, लेकिन अचानक इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया.
खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे के आस-पास BSE Sensex एक बार फिर 82,000 के नीचे आ गया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,973 की तुलना में तेजी के साथ 82,101.86 के लेवल पर ओपन हुआ था.
इसके बाद कुछ घंटे ये इंडेक्स रफ्तार के साथ कारोबार करता रहा और 82,300 का स्तर छू लिया.
Nifty की बात करें, तो एनएसई का इंडेक्स भी अपने पिछले बंद 25,127.95 से चढ़कर 25,186.30 के लेवल पर खुला था और 25,212 के लेवल तक गया.
बाजार में अचानक से आई इस गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो Reliance और HDFC Bank जैसे शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली.
इसके अलावा कनाडा और भारत के बीच तनाव (India-Canada Tension) को भी इसके पीछे की वजह माना जा सकता है.
दरअसल, दोनों देशों की बीच बड़ा कारोबार है और तनाव बढ़ने से इस पर असर पड़ने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.