हर दिन अपर सर्किट... 1 महीने में 40% चढ़ा ये शेयर, ज्‍वेलरी बनाती है कंपनी

14 APR 2025

Himanshu Dwivedi

शेयर बाजार इन दिनों काफी करेक्‍शन आ चुका है. इस बीच, कई शेयर तेजी से गिरे हैं और इनकी वैल्‍यू काफी कम हो चुकी है. 

लेकिन एक ऐसा भी शेयर है, जिसने 1 महीने में ही शानदार तेजी दिखाई है. यह शेयर 1 महीने में 40 फीसदी चढ़ा है. 

हम बात कर रहे हैं ज्‍वेलरी कंपनी Senco Gold के बारे में, जिसके शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहे हैं. 

हालांकि यह शेयर 6 महीने के दौरान 52 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. इसे लॉन्‍ग टर्म ASM ढांचे के तहत रखा गया है. 

शेयर कीमतों में उच्च अस्थिरता के बारे में निवेशकों को सावधान करने के लिए एक्सचेंज शेयरों को अल्पकालिक या दीर्घकालिक एएसएम ढांचे के तहत रखा जाता है. 

इस कंपनी के रेवेन्‍यू में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान 19.1 फीसदी का ग्रोथ हासिल हुआ है. इसने हीरे की बिक्री में 39 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है. 

एक मार्केट एक्सपर्ट ने सुझाव दिया कि जो लोग इस शेयर को होल्ड कर रहे हैं, वे अपनी पोजीशन को जारी रख सकते हैं. इसके अलावा, कुछ ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर को लेकर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है. 

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी की निदेशक क्रान्ति बाथिनी ने कहा कि सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, इसलिए अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी की बिक्री और राजस्व पर सावधानीपूर्वक नजर रखने की जरूरत है. 

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि हीरे के आभूषणों की बिक्री में सुधार उत्साहजनक रहा है. ऐसे में इस शेयर पर हम पॉजिटिव रुख अपना रहे हैं. 

(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)