17 Feb, 2023
By: Business Team
SBI ने लाखों ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर मिलेगा जोरदार रिटर्न
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
SBI ने दो करोड़ रुपये से कम की FD पर 5 से 25 बेसिस प्वाइंटस् तक का इजाफा किया है.
इसके अलावा SBI ने 400 दिनों की एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है.
नई FD योजना का नाम 'अमृत कलश जमा योजना' है. इस स्कीम में 7.6% तक का ब्याज मिलेगा.
अमृत कलश जमा योजना में पर FD पर सामान्य लोगों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 'अमृत कलश जमा योजना' के तहत FD पर 7.6% की दर से ब्याज मिलेगा.
ये FD स्कीम 31 मार्च, 2023 तक वैध रहेगी और इसकी मौच्योरिटी की अवधि 400 दिनों की है.
SBI ने 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि की FD पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
बैंक ने 3 साल से 10 साल की FD स्कीम पर ब्याज दरों को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है.
ये भी देखें
डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं, देखें अपने शहर का भाव | Diesel Price
अडानी की कंपनी का मुनाफा 5% घटा, बिखर गए शेयर
483% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा... कल फोकस में रहेंगे शेयर, रखें नजर
आज क्या है डीजल का रेट, यहां देखें अलग-अलग शहरों की कीमत