SBI को हुआ तगड़ा नुकसान... 10% गिरा प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान

03 MAY 2025

Himanshu Dwivedi

पब्लिक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक SBI के नेट प्रॉफिट में तगड़ी गिरावट आई है. एसबीआई का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में 10% टूटकर 18,642.59 करोड़ रुपये पहुंच गई है. 

जबकि पिछले साल की मार्च तिमाही में इस बैंक का नेट प्रॉफिट 20,698.35 करोड़ रुपये था. हालांकि इसके नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) में  2.7% का इजाफा हुआ है और यह 42,774.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

वहीं नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) में 32 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई है और यह 3.15% पर है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3.47% थी. 

बैंक ने रिजल्‍ट के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. एसबीआई 15.90 रुपये का डिविडेंड भी देगा. Q4FY25 में ऑपरेशनल प्रॉफिट 31,286 करोड़ रुपये हुआ है, जो 8.83% बढ़ा है. 

हालांकि लोन लॉस प्रोविजन में उछाल आया है, जो 20.35% चढ़कर 3,964 करोड़ रुपये हो चुका है. 

एसबीआई के ग्रॉस NPA रेशियो में 42 bps की उछाल आई है और यह 1.82% पर आ चुका है. नेट एनपीए रेशियो 10 बीपीएस सुधरकर 0.47% था. 

FY25 में स्‍टेट लेंडर्स क्रेडिट कॉस्‍ट 0.38% पर है और कैपिटल एडक्‍यैसी रेशियो FY25 के अंत तक 14.25% पर आ चुकी है. 

SBI ने कहा है कि वह QIP और FPO या अन्‍य तरीके से वित्त वर्ष 2025-26 के तहत 25,000 करोड़ रुपये जुटाएगा. 

SBI के शेयर शुक्रवार को 1.5% चढ़कर 800.05 रुपये पर बंद हुए थे. अब रिजल्‍ट आने के बाद सोमवार को शेयर फोकस में रहेंगे. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.