22 APR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में एक बैंकिंग शेयर शानदार रिटर्न दे सकता है. एक्सपर्ट ने कहा है कि यह शेयर आने वाले दिनों में निफ्टी बैंक से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.
JM फाइनेंशियल की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सबसे बड़े बैंक ने 2025 में अबतक बैंकिंग गेज से कम प्रदर्शन किया है. निफ्टी बैंक इंडेक्स ने मंगलवार को 55,961.20 पर 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर हासिल किया.
यह शेयर SBI है, जिसे लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि यह 890 रुपये से 900 रुपये के लेवल पर जा सकता है.
जेएम फाइनेंशियल के तकनीकी और वैकल्पिक अनुसंधान विश्लेषक नीरज अग्रवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस शेयर का स्टॉप लॉस 775 रुपये पर रख सकते हैं.
ब्रोकरेज ने कहा कि वर्तमान में संचयी फ्यूचर ओपन इंटरेस्ट में मामूली 3 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. कैलेंडर वर्ष की आज तक, स्टॉक ने बैंक निफ्टी से 6 प्रतिशत कम प्रदर्शन किया है.
निफ्टी बैंक पर एसबीआई का अनुपात सपोर्ट जोन के करीब कारोबार कर रहा है. पिछले 1 साल में, अनुपात को 0.0142 - 0.0146 की सीमा में समर्थन मिला है.
1 साल के डेटा विंडो पर, अनुपात 0.0158 के औसत स्तरों से 1.3 मानक विचलन पर कारोबार कर रहा है और अपने 11 प्रतिशत पर है.
मंगलवार को एसबीआई के शेयर 2.30 फीसदी बढ़कर 835.40 रुपये पर पहुंच गए, जिससे इसका कुल बाजार पूंजीकरण 7.50 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.