SBI ने कर दिया ये बड़ा ऐलान.. महंगा हुआ लोन, बढ़ेगी EMI   

15 July 2024

By: Business Team

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके बाद बैंक से लोन लेना महंगा हो गया.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एमसीएलआर दरों (MCLR Rates) को 5 से 10 बेसिस पॉइंट तक बढ़ा दिया है.

अभी एक महीने से भी कम समय पहले जून के मध्य में भी एसबीआई ने अपनी ब्याज करों में बदलाव करते हुए इसमें 10 BPS का इजाफा किया था.

अन्य टैन्योर के लिए एसबीआई एमसीएलआर दरों की बात करें, तो अब ओवरनाइट के लिए ये 8.10 फीसदी और एक महीने के लिए 8.35 फीसदी हो गई है. 

तीन महीने के लिए 8.40 फीसदी, 6 महीने के लिए 8.75 फीसदी, 1 साल के लिए 8.85 फीसदी, 2 साल के लोन के लिए 8.95 फीसदी और 3 साल की अवधि के लोन पर 9 फीसदी हो गई है.

स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एमसीएलआर की बढ़ी हुई नई दरें सोमवार 15 जुलाई 2024 से लागू कर दी गई हैं.

MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स होते है. मतलाब यह वो मिनिमम रेट्स होते हैं, जिसके नीचे कोई बैंक अपने ग्राहकों को लोन नहीं दे सकती है.

सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान 7.86 लाख करोड़ मार्केट कैप वाले बैंक एसबीआई का शेयर (SBI Share) 2.72 फीसदी चढ़कर 883 रुपये पर क्लोज हुआ.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.