बुढ़ापे का सहारा बनेगी ये खास स्कीम... ऐसे हो जाएगा पैसा डबल!

23 Nov 2023

By: Business Team

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ ना कुछ बचत करता है और उसे ऐसी जगह निवेश करता है जहां उसे शानदार रिटर्न मिले.

ये बचत खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद मोटा फंड इकठ्ठा करने के उद्देश्य से की जाती है, ताकि आने वाले समय में वित्तीय परेशानी ना हो.

अगर आप रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट और बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं, तो फिर FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश एक बेहतर ऑप्शन होगा.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये और भी बेहतर विकल्प है, क्योंकि आमतौर पर वे सुरक्षित निवेश की ओर जाते हैं. सुरक्षा की गारंटी के साथ ही इसमें पैसा डबल भी हो जाता है.

WeCare जैसी SBI की खास स्कीम्स इस मामले में खासी लोकप्रिय हो रही है, इसमें सीनियर सिटीजंस को 7.5 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जाता है.

हाल ही में इस स्कीम की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 किया गया है. हालांकि, निवेश किया गया पैसा डबल करने का एक फॉर्मूला है.

मैच्योरिटी के हिसाब से एसबीआई FD पर आम ग्राहकों को 3-6.5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5-7.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है.  

अगर आप सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में आते हैं, तो ये स्कीम आपको जबरदस्त फायदा पहुंचा सकती है और वित्तीय मजबूती दे सकती है.

आपको इस FD स्कीम में 1 लाख रुपये का लंप सम अमाउंट निवेश करना होगा, जिस पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

ऐसे में 10 के लिए की गई एफडी मैच्योर होने पर आपको मिलने वाला ब्याज 1,10,234 रुपये होगा, यानी आपका कुल फंड 2,20,234 रुपये हो जाएगा, मतलब पैसा डबल.