13th December 2022
By: Business Team

SBI ने FD पर बढ़ाई इतनी ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया इजाफा



SBI दो करोड़ रुपये की रिटेल FD पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ाया है. 


SBI की नई ब्याज दरें 13 दिसंबर 2022 से ही प्रभावी हो गई हैं. 


सीनियर सिटिजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिसि प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.


वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.5% से 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा.


5 साल से 10 साल तक की एफडी पर अब 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.


ब्याज दरें नए डिपॉजिट और और रिन्यूअल फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी. 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले सप्ताह रेपो रेट में किया था इजाफा.


रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह रेपो रेट में 0.35 फीसदी वृद्धि का ऐलान किया था.