बंद हुई SBI की ये पॉपुलर स्‍कीम, मिलता था तगड़ा लाभ... 

06 APR 2025

Himanshu Dwivedi

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी अमृत कलश सावधि जमा (FD) योजना बंद कर दी है, जो पहले सीमित अवधि के लिए उपलब्ध थी.

इस योजना में नियमित निवेशकों के लिए 7.10% प्रति वर्ष ब्याज और सीनियर सिटीजन के लिए 400-दिवसीय जमा पर 7.60% का रेट दिया जाता था. 

SBI की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिन वाली (Amrit Kalash) योजना 12 अप्रैल 2023 से 7.10 फीसदी की ब्‍याज दर पर उपलब्‍ध थी. सीनियर सिटीजन को 7.60% का रेट मिलता था. 

1 अप्रैल 2025 से इस योजना को वापस ले लिया गया है. यह बदलाव तब हुआ है, जब RBI की आगामी मौद्रिक नीति समिति की बैठक होने वाली है. 

यह फैसला HDFC बैंक, यस बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक समेत अन्य बैंकों द्वारा इसी तरह की दरों में कटौती के बाद आया है. 

अमृत ​​कलश योजना को वापस ले लिया गया है, लेकिन SBI अपनी अमृत वृष्टि विशेष FD योजना की पेशकश जारी रखे हुए है. 

15 जुलाई, 2024 को लॉन्च की गई अमृत वृष्टि 444-दिन की अवधि की जमा राशि है, जो वर्तमान में नियमित निवेशकों के लिए 7.25% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करती है.

यह योजना सीनियर सिटीजन्‍स को 7.75% की उच्च दर प्रदान करती है, जबकि सुपर सीनियर आमतौर पर 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को 7.85% प्रति वर्ष का रेट दिया जाता है. 

ये दरें 3 जनवरी, 2025 से प्रभावी हैं और इस मार्केट में आकर्षक रिटर्न देकर सीनियर निवेशकों को बनाए रखने की एसबीआई की रणनीति को दर्शाती हैं. 

इस योजना के तहत जमाकर्ताओं के पास मैच्‍योरिटी डेट से पहले अपनी जमा राशि निकालने या बंद करने का विकल्प होता है.