इन दो सरकारी बैंकों ने किया ऐसा काम, नए साल में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

07 Jan 2024

By: Business Team

देश के दो बड़े सरकारी बैंकों ने अपने यहां फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वाले ग्राहकों को तोहफा दिया है.

न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी ब्याज दरें बढ़ाई हैं.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने FD पर इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट या 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने यहां Fixed Deposit के इंटरेस्ट रेट में करीब 10 महीने के बाद कोई बढ़ोतरी की है.

ताजा बदलाव के बाद अब एसबीआई में 7.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं 5 से 10 साल की एफडी पर SBI WeCare FD में सीनियर सिटीजन को 0.50% का अतिरिक्त ब्याज मिलता है.

अब बात करें देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक की, तो यहां एफडी कराने पर भी अब ग्राहकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा.

PNB ने अपना यहां हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 फीसदी तक बढ़ा दिया है.  

इस बढ़ोतरी के बाद अब बैंक में एफडी कराने वाले आम ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का जोरदार ब्याज दिया जा रहा है.

सीनियर सिटीजंस को पंजाब नेशनल बैंक में 2 से 3 साल के लिए एफडी कराने पर 7.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

यहां ध्यान रहे कि एसबीआई और पीएनबी दोनों सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में ये इजाफा 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है.

(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)