23 Oct 2024
By: Business Team
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) में निवेशकों के लिए तमाम सेविंग प्लान हैं.
इनमें मिलने वाला जोरदार रिटर्न इन्हें खासा पॉपुलर बना रहा है, सीनियर सिटीजंस को एक्स्ट्रा फायदा भी मिलता है.
ऐसी ही एक खास एसबीआई स्कीम (SBI Scheme) है 'अमृत वृष्टि', जो एक टर्म डिपॉजिट योजना है.
इसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर को 444 दिनों के लिए पैसा जमा करना होगा और इस पर बैंक की ओर से 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दिया जाएगा.
SBI की बेवसाइट के मुताबिक, इस स्कीम में सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम में 444 दिनों के इन्वेस्टमेंट करने पर सालाना 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
बैंक की ओर से इस स्पेशल स्कीम की शुरुआत इसी साल 15 जुलाई को की गई थी और इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2025 तय की गई है.
इस एसबीआई स्कीम में निवेशक महज 1000 रुपये के मिनिमम इन्वेस्टमेंट के साथ अकाउंट खुलवाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. जबकि अधिकत निवेश की कोई लिमिट तय नहीं है.
अमृत वृष्टि योजना में समयपूर्व निकासी की सुविधा तो मिलती है, इसके साथ ही ग्राहक अपने निवेश पर लोन भी ले सकते हैं.
ग्राहक SBI ब्रांच के साथ ही YONO SBI और YONO Lite ऐप्स या फिर बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी अकाउंट ओपन करा सकते हैं.