11 APR 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी गई, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक छूट के ऐलान के एक दिन बाद शेयर बाजार खुला था.
आज सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा उछल चुका था, जबकि निफ्टी में 500 अंकों की उछाल आई. इस बीच, कई शेयरों में तूफानी तेजी रही.
आज के मोस्ट ट्रेडेड शेयरों में एक स्टॉक, जो इंट्राडे के दौरान 14.30 फीसदी चढ़कर 478 रुपये के ऊपर पहुंच गए.
यह शेयर सारदा एनर्जी (Sarda Energy) है, जिसमें एक महीने के दौरान 10 फीसदी तक गिर गया था.
वहीं एक साल के दौरान इस शेयर में 107 फीसदी की तेजी आई है, जिसने निवेशकों के पैसे को डबल किया है.
सारदा एनर्जी ने अपने सेक्टर- स्टील, स्पंज आयरन और पिग आयरन में 2.47% से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 563.45 रुपये प्रति शेयर है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 201 रुपये है.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14770 करोड़ रुपये पहुंच चुका है, जबकि आरओई 10.22 फीसदी पर है.
एक्सिस सिक्योरिटी ने कहा है कि यह शेयर 615 रुपये तक जा सकता है.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)