5th December 2022 By: Deepak Chaturvedi

सैलरी के बराबर हर महीने कमाई, गजब का फॉर्मूला!

आप नौकरी-पेशा हैं और सैलरी के अलावा हर महीने मोटी कमाई करना चाहते हैं.

इसका सबसे अच्छा तरीका इन्वेस्टमेंट है. अब सवाल ये कि कहां और कितना निवेश करें.

एसआईपी (SIP) इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो ऐसा करने में मददगार होगा. 

ये प्लान सैलरीड क्लास के लिए वित्तीय समस्याओं से छुटकारा पाने का शानदार तरीका हो सकता है. 

सैलरी के बराबर हर महीने कमाई के लिए आपको इसमें एक फॉर्मूले के तहत निवेश करना होगा. 

अगर आपको 30,000 रुपये वेतन मिलता है, तो हर महीने इसका 30% SIP में डालना होगा. 

इस हिसाब से आपको 9000 रुपये महीने सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान में निवेश करना होगा. 

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, ऐसा करके आप 10 साल में 25 लाख का फंड जमा कर पाएंगे.

15% रिटर्न के हिसाब से आपके द्वारा इन्वेस्ट राशि 10 साल में करीब 25,07,915 रुपये होगी. 

आसान भाषा में समझें को हर महीने 9000 निवेश करने से 5 साल में 8 लाख जमा हो जाएंगे. 

इसके अलगे तीन साल तक और पैसे जमा करने पर 8 साल बाद जमापूंजी 16.73 लाख रुपये होगी.

वहीं 10 साल में रिटर्न के साथ एसआईपी के जरिए जमा आपका फंड 25 लाख रुपये से ज्यादा होगा. 

ऐसा करने के लिए अपनी फिजूलखर्ची की लिस्ट बनाएं और उनपर लगाम लगाकर 30% वेतन बचाएं. 

एक अनुमान के मुताबिक, सैलरीड क्लास आमदनी का 10% हर महीने फिजूलखर्च में खर्च करता है. 

एसआईपी (SIP) में आप महज 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. 

नोट: शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.