₹208 GMP... 14 गुना भरा ये IPO, आज दांव लगाने का आखिरी मौका! 

30 SEP 2024

By Business Team

शेयर बाजार में हर दिन एक के बाद एक आईपीओ आ रहे हैं. आज एक ऐसा ही आईपीओ क्‍लोज हो जाएगा. 

इस आईपीओ में दांव लगाने का 30 सितंबर आखिरी मौका है, जबकि ये आईपीओ 26 सितंबर को सब्सिक्रिप्‍शन के लिए ओपेन हुआ था. 

ये SME कंपनी का आईपीओ है, जो NSE पर लिस्‍ट होगा. ग्रे मार्केट में ये आईपीओ तहलका मचा रहा है. 

क्‍योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹208 प्रति शेयर है. जबकि इसका इश्‍यू प्राइस ₹283 प्रति शेयर है. 

जीएमपी इसका अपने प्राइस बैंड की तुलना में 73 फीसदी ज्‍यादा है. इस आईपीओ का साइज 186.16 करोड़ रुपये है. 

इस कंपनी का नाम Sahasra Electronics Solutions है, जो आईपीओ के जरिए 65.78 लाख शेयर सेल करेगी. 

Sahasra Electronics Solutions IPO के शेयर 1 अक्‍टूबर को अलॉट होंगे. 

सहसरा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सॉल्‍यूशंस आईपीओ के शेयर शुक्रवार 4 अक्‍टूबर लिस्‍ट हो सकते हैं.

इसके तहत मिनिमम 400 शेयरों का एक लॉट है, जिसके तहत निवेशकों को कम से कम ₹113,200 निवेश करने हैं. 

नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.