दो महीने में पैसा डबल... सचिन तेंदुलकर को भी जबरदस्त फायदा, क्या आपके पास है ये शेयर?

09 Mar 2024

By: Business Team

शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले शेयरों की कमी नहीं है.

तभी को फिल्मों से लेकर खेल जगत तक के दिग्गज सेलेब्रिटीज अपनी कमाई का एक हिस्सा Share Market में लगा रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट सेक्टर में मास्टर-ब्लास्टर के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी इस लिस्ट में हैं.

खास बात ये है कि उन्होंने जिस शेयर में बड़ा दांव लगाया हुआ है, वो लगातार फायदा पहुंचाता जा रहा है. हम बात करे रहे हैं आजाद इंजीनियरिंग के शेयर की.

Azad Engineering का शेयर बीते दो महीने से रॉकेट बना हुआ है. और 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.

इस हिसाब से देखें तो इस कंपनी के शेयर में पैसे लगाने वालों के निवेश की रकम इन दो महीने में ही डबल हो गई है, जिसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sachin Tendulkar ने इस कंपनी में 4.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इससे उन्होंने लगभग 4.38 लाख शेयर खरीदे थे.

यानी अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो महज दो महीने में ही ये बढ़कर 2 लाख रुपये में तब्दील हो गए होंगे.

ब्रोकरेज भी आजाद इंजीनियरिंग के शेयर को लेकर बुलिश हैं और इसकी रफ्तार को देखते हुए इसे 1600 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.