05 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
इस साल आईपीओ मार्केट (IPO Market) में इश्यू लॉन्च होने का सिलसिला देर से शुरू हुआ. लेकिन, अब एक के बाद एक आईपीओ आ रहे हैं.
हम ऐसे ही एक IPO की बात कर रहे हैं और खास बात ये है कि ये इश्यू खुलने से पहले ही ताबड़तोड़ कमाई के संकेत दे रहा है.
हम बात कर रहे हैं Sacheerome IPO की जो स्किनकेयर प्रोडक्ट से लेकर बच्चों की देखभाल के सामान तक बनाती है.
ये एक एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है और सब्सक्रिप्शन के लिए 9 जून को खुलकर 11 जून को इसकी क्लोजिंग होगी.
61.62 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Sacheerome IPO Price Band) 96 रुपये से लेकर 102 रुपये तक सेट किया गया है.
इसका लॉट साइज 1200 शेयरों का है और किसी भी निवेशकों को इसमें निवेश के लिए कम से कम 1,22,400 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे.
ग्रे-मार्केट में साचीरोम आईपीओ लगातार बढ़त बनाते नजर आ रहा है औऱ 25 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है.
इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 127 रुपये के भाव पर हो सकती है और निवेशकों को जोरदार फायदा होगा.
दरअसल, निवेशकों की रकम लिस्टिंग के साथ ही झटके में बढ़कर 1,52,400 रुपये हो जाएगी और उन्हें हर लॉट पर 30000 रुपये का फायदा होगा.
नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.