भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) लगातार अपने निवेशकों को कमाई करा रही है.
अब कंपनी को 1097.68 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जो हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की ओर से दिया गया है.
इस नए ऑर्डर के मिलने की खबर का असर RVNL Stocks पर दिखाई दे रहा है और ये रॉकेट की तरह भाग रहे हैं.
कंपनी के शेयरों द्वारा दिए गए रिटर्न की बात करें तो ये शॉर्ट टर्म में Multibagger Return देने वाला रहा है.
बीते शुक्रवार को आरवीएनएल का शेयर 1.93 फीसदी की उछाल के साथ 169.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक ने बीते पांच साल में 757.22 फीसदी का जोरदार मुनाफा कराया है.
बीते एक साल में ही आरवीएनएल स्टॉक की कीमत 133.40 रुपये बढ़ गई है, यानी 372 फीसदी का रिटर्न मिला है.
वहीं पिछले छह महीने में इस शेयर ने 124 फीसदी और महीनेभर की अवधि में 10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.