115 करोड़ का ऑर्डर... और रॉकेट बना ये रेलवे स्‍टॉक, 10% उछला

16 May 2025

Himanshu Dwivedi

रेलवे सेक्‍टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. यह शेयर गिरते बाजार में भी तेजी दिखा रहा है. 

RVNL के शेयर आज 10 फीसदी चढ़कर 415 रुपये पर पहुंच गए. रेल विकास निगम के शेयर में आज ये तेजी एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है. 

कंपनी को सेंट्रल रेलवे की तरफ से एक ऑर्डर मिला है. कंपनी को सेंट्रल रेलवे से एक लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है, जो कि नागपुर डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड करने के लिए है. 

कंपनी के इस एलओए की वैल्‍यू 115.79 करोड़ रुपये है. कंपनी को इस ऑर्डर को 24 महीने में पूरा करना होगा. 

इस ऑर्डर के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड को नागपुर डिवीजन के इटरसी-अमला सेक्‍शन में मौजूदा 1X25 KV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2X25 KV में अपग्रेड करना है. 

रेल कंपनी की 21 मई 2025 को बोर्ड बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कंपनी वित्तीय नतीजे पेश करेगी. साथ ही, कंपनी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है. 

सिर्फ 5 दिन के दौरान ही इस शेयर में 18.72% की तेजी आई है और एक महीने के दौरान इसमें 11.89% की उछाल रही है. 

इस साल अभी तक यह शेयर 5 फीसदी के करीब गिर चुका है. एक साल के दौरान इस शेयर में 46.51% की तेजी आई है. 

आरवीएनएल के शेयर के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 647 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 275.90 रुपये है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)