30 मिनट में ₹600000Cr की कमाई, बाजार में तेजी से निवेशकों की मौज  

18 Aug 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo: AI)

पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त पर GST को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'दिवाली पर हम जीएसटी में हम बड़ा रिफॉर्म ला रहे हैं, जिससे Tax कम हो जाएंगे.'

Credit: ITG

GST सुधार के इस ऐलान ने शेयर बाजार की सुस्ती भी तोड़ दी और सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी के साथ भागते नजर आए.

Credit: ITG

बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) ओपन होने के कुछ ही मिनटों बाद 1150 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार करता हुआ नजर आया.

Credit: AI

इस तेजी के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान महज 30 मिनट में ही शेयर बाजार निवेशकों ने 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा छाप लिए.

Credit: ITG

दरअसल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE MCap) सोमवार को इस अवधि में उछलकर 4,52,13,816.70 करोड़ रुपये हो गया.

Credit: ITG

इससे पहले बीते गुरुवार को यह आंकड़ा 4,45,77,632.34 रुपये था और इस हिसाब से देखें तो निवेशकों ने झटके में 6,36,184.36 करोड़ रुपये कमा लिए.  

Credit:  AI

बाजार में तेजी के अन्य कारणों की बात करें, S&P ग्लोबल द्वारा 18 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किए जाने से मार्केट को सपोर्ट मिला है.

Credit: AI

शेयर मार्केट में तेजी के बीच मारुति से टाटा मोटर्स तक ऑटो शेयरों में उछाल आया, तो वहीं HDFC से Axis Bank तक बैंकिंग स्टॉक भी खूब भागे.

Credit: Pixabay

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: ITG