11 महीने में 40000Cr स्वाहा, एनर्जी स्टॉक में गिरावट जारी, ये है वजह

18 Aug 2025

By: Deepak Chaturvedi

एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक (Suzlon Stock) में गिरावट का सिलसिला जारी है.

Credit: AI

कंपनी द्वारा हाल ही में अपने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए घए थे और कंपनी का नेट प्रॉफिट Q1 में 7.3% बढ़ा, जबकि 55% उछला है.

Credit: File Photo ITG

तिमाही नतीजों के बाद भी सुजलॉन शेयर में गिरावट जारी है और ये बीते 4 कारोबारी दिनों में ही 12% से ज्यादा टूट चुका है.

Credit: Reuters

सोमवार को बाजार में तेजी के बाद भी ये  Energy Stock 5.7 फीसदी फिसलकर 56.62 रुपये तक फिसल गया, जबकि ये मार्केट ओपन होने पर 61.50 रुपये पर खुला था.

Credit: ITG

सितंबर 2024 में सुजलॉन शेयर की कीमत 86.04 रुपये थी, जो इसका 52 वीक का हाई था, अब इस लेवल से स्टॉक 35% टूट चुका है.

Credit: AI

वहीं मार्केट कैप के लिहाज से देखें, तो इन बीते 11 महीनों में कंपनी के निवेशकों के करीब 40,000 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं.

Credit: AI

Suzlon Energy Mcap इस अवधि में 1,17,474.06 करोड़ रुपये से घटकर शुरुआती कारोबार में 77,500 करोड़ रुपये तक आ गया था.

Credit: AI

शेयर में गिरावट की एक वजह ब्रोकरेज द्वारा सुजलॉन शेयर के टारगेट प्राइस में की गई कटौती को भी माना जा सकता है.

Credit: Pixabay

मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट घटाकर 80 रुपये, JM फाइनेंशियल ने 81 से घटाकर 78 रुपये और Nuvama ने 67 रुपये कर दिया है.

Credit: Pixabay

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: ITG