03 Apr 2025
By: Deepak Chaturvedi
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) का ऐलान कर दिया है.
जैसे ही इसका ऐलान हुआ, तो इसके बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में हड़कंप मच गया. जापान से लेकर भारतीय बाजार तक में गिरावट आई.
ट्रंप ने भारत पर 27 फीसदी की रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है और इसका असर बाजार में शुरुआती कारोबार में देखने को मिला.
मार्केट ओपन होने पर बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) जहां 500 अंक से ज्यादा टूटकर खुला.
तो वहीं एनएसई के निफ्टी-50 इंडेक्स ने भी करीब 150 अंक की तगड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.
खास बात ये है कि शुरुआती कारोबार में आई इस गिरावट के चलते महज 10 सेकेंड में ही निवेशकों के करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
दरअसल, BSE Market Cap बुधवार को बाजार बंद होने पर 4,12,98,095 रुपये था, जो बाजार खुलते ही 1,93,170 करोड़ रुपये घटकर 4,11,04,925 करोड़ रुपये रह गया.
ट्रंप टैरिफ का असर सबसे ज्यादा आईटी शेयरों पर देखने को मिला और Infosys से लेकर TCS तक के शेयर में बड़ी गिरावट आई.
हालांकि, घंटेभर के कारोबार के बाद ही बाजार अचानक रिकवरी मोड में नजर आया और शुरुआती गिरावट कम होती नजर आई.
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहां 213 अंक गिरकर 76,400 के आस-पास ट्रेड कर रहा था, तो निफ्टी 45 अंक फिसलकर 23,287 पर कारोबार कर रहा था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.