07 Apr 2025
By: Deepak Chaturvedi
सोमवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही क्रैश (Stock Market Crash) हो गया और निवेशकों को भारी नुकसान हुआ.
एक ओर जहां BSE Sensex 3900 अंकों तक का गोता लगा गया, तो NSE Nifty 1000 अंक तक फिसला.
बाजार में आई इस गिरावट के चलते महज कुछ मिनटों के कारोबार के दौरान ही शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के करीब 16 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
जी हां, शुरुआती कारोबार के दौरान ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 387 लाख करोड़ रुपये रह गया.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को BSE MCap 403 लाख करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा भारत समेत दुनिया के 180 से ज्यादा देशों पर टैरिफ के ऐलान के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
भारत ही नहीं बल्कि हांगकांग के Hangsang से लेकर जापान के Nikkei तक तमाम एशियाई शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
Trump के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में सत्ता संभालने के बाद से भारतीय शेयर बाजार को 45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
बता दें कि 20 जनवरी 2025 को बीएसई का एमकैप 4,31,59,726 करोड़ रुपये थी, जो अब 3,86,01,961 करोड़ रुपये रह गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.