1 शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी, जानिए रिकॉर्ड डेट 

27 APR 2025

Himanshu Dwivedi

इन दिनों कंपनियां वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस बीच एक दिग्‍गज कंपनी अपने नतीजे का ऐलान किया है. 

साथ ही कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. यह कंपनी 1 शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है. 

यह डिविडेंड दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) देगी. 

गौरतलब है कि समय-समय पर मारुति सुजुकी निवेशकों को डिविडेंड देती है. कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. 

मारुति सुजुकी ने एक्‍सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 5 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले एक शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. 

इसके लिए रिकॉर्ड की तारीख 1 अगस्‍त 2025 तय की गई है. योग्‍य निवेशकों को कंपनी की ओर से 3 सितंबर को डिव‍िडेंड का पेमेंट किया जाएगा. 

मारुति सुजुकी ने पहली बार डिविडेंड 2007 में दिया था. तब कंपनी ने एक शेयर पर 4.5 रुपये का डिविडेंड दिया था. 

तबसे लेकर अभी तक कंपनी ने समय-समय पर डिविडेंड दिया है. कुल 18 बार कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. 

आखिरी बार कंपनी ने 2024 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था, तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 125 रुपये का डिविडेंड दिया गया था. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.