12 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर (Indo-PAK Ceasefire) का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर सोमवार को देखने को मिला.
खुलने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1900 अंक से ज्यादा उछल गया, तो Nifty 24500 के पार पहुंच गया.
Share Market में आई इस शुरुआती तेजी के चलते महज 10 सेकंड में निवेशकों की दौलत में तगड़ा इजाफा हुआ.
दरअसल, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही खुलने के तुरंत बाद 1926 अंक चढ़ गया था और इसका असर BSE MCap पर दिखा.
बीएसई का मार्केट कैपिटल (BSE Market Cap) बीते शुक्रवार को बाजार में गिरावट के चलते 4,16,51,538 करोड़ रुपये पर आ गया था.
लेकिन, सोमावार को कुछ सेकंड के कारोबार के दौरान ही इसमें करीब 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 4,27,84,445.04 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर बाजार को बड़ी कंपनियों ने सपोर्ट किया और Reliance, HDFC Bank, Infosys से लेकर Adani Ports तक के शेयर भागे.
रिलायंस का शेयर 3.40% चढ़कर 1430 के करीब पहुंचा, तो वहीं एचडीएफसी बैंक का स्टॉक 3.35% की उछाल के साथ 1952 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.