13 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को आई तूफानी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया.
बीते कारोबारी दिन जहां Sensex 2975 अंक भागा था, तो वहीं आज ये मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गया और कुछ ही देर में 1000 अंक टूट गया.
शेयर मार्केट में आई इस शुरुआती गिरावट का असर बीएसई मार्केट कैप (BSE MCap) पर भी दिखा और ये गिरकर 431 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
आंकड़ों पर गौर करें, तो बीएसई का मार्केट कैपिटल सोमवार को 432.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा था, लेकिन शुरुआती गिरावट में ये फिसलकर 431.47 लाख करोड़ रह गया.
इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो शेयर बाजार निवेशकों (Stock Market Investors) की दौलत झटके में 1.09 लाख करोड़ रुपये कम हो गई.
शेयर मार्केट में गिरावट के दौरान स्विगी (Swiggy), एथर इंडस्ट्रीज (Ather Industries) के शेयर 6% तक टूट गए.
इसके अलावा कारोबार की शुरुआत में ही Eternal, Infosys और HCL Tech जैसे शेयर बिखरे हुए नजर आए.
इस दौरान शेयर बाजार में कारोबार के दौरान 35 कंपनियों के शेयरों ने अपना 52 वीक का लो-लेवल तक छू लिया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.