05 MAY 2025
Himanshu Dwivedi
मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कपंनी के शेयर सोमवार को 17% तक चढ़ गए.
मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 64 प्रतिशत और रेवेन्यू 26 फीसदी से ज्यादा बढ़ा तो निवेशकों के बीच इस शेयर को खरीदने की होड़ मच गई.
जबरदस्त खरीदारी के कारण आरआर केबल के शेयर इंट्राडे के दौरान बीएसई पर 17 प्रतिशत उछलकर 1199.95 रुपये पर पहुंच गए.
इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया, लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है. फिलहाल बीएसई पर यह 13.90 फीसदी के उछाल के साथ 1168.15 रुपये पर है.
वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में वायर और केबल सेगमेंट की तेजी के चलते आरआर केबल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 64 प्रतिशत उछलकर 129 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो यह 26.4 फीसदी उछलकर 2,217 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 68.6 फीसदी चढ़कर 193.5 करोड़ और मार्जिन 6.6 फीसदी से सुधरकर 8.8 फीसदी पर पहुंच गया.
इस सेगमेंट में भारी डिमांड और कॉपर की कीमतों के बेहतर रुझान और कैपेसिटी में हालिया विस्तार से प्रॉफिट बढ़ा है.
नतीजे के साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 3.5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
आउटलुक की बात करें तो कंपनी के सीएफओ राजेश जैन का कहना है कि रियल एस्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटोमोटिव से मजबूत मांग बनी हुई है.
कंपनी ने 4-5 साल के लिए सालाना 20 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से सेल्स वॉल्यूम बढ़ने का अनुमान लगाया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.