BY: Business Team
21 Feb 2023
अगले महीने दिल्ली में शाही शादी... क्या मेहमान होंगे PM Modi?
कम उम्र में ही अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने वाले OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल की अगले महीने शादी है.
इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं! रितेश ने मां और मंगेतर के साथ पहुंचकर उन्हें न्योता दिया है.
पीएम मोदी को रितेश की मां ने शादी का कार्ड देते हुए मार्च में होने वाले विवाह समारोह के लिए आमंत्रित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीय युवा अरबपति (Billionaires) और उनके परिवार के देर तक बातचीत की.
महज 19 साल की उम्र में कारोबार शुरू करने वाले ओयो फाउंडर अब 29 साल की उम्र में सात फेरे लेने जा रहे हैं.
आज OYO Rooms का बिजनेस बढ़ते हुए दुनिया के 80 देशों के 800 से ज्यादा शहरों तक फैल चुका है.
जानकर हैरानी होगी कि थिएल फैलोशिप के तहत मिले पैसों से रितेश अग्रवाल ने अपना बिजनेस शुरू किया था.
Video Credit: Instant Bollywood
फैलोशिप के तहत विजेता के रूप में उन्हें 1 लाख डॉलर का ग्रांट मिला था, जिसे उन्होंने OYO लॉन्च में इस्तेमाल किया.
Video Credit: Instant Bollywood
रितेश की शादी का रिसेप्शन 5 स्टार होटल में दिया जाएगा, PM Modi भी इसमें शामिल होकर बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं!
Video Credit: Instant Bollywood