तीसरे साल मुकेश अंबानी ने नहीं ली सैलरी, जीरो वेतन पर कर रहे काम

07 अगस्त 2023

भारत के सबसे बड़े रईस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरममैन  मुकेश अंबानी ने लगातार तीसरे साल कोई सैलरी नहीं ली.

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले तीन साल से बिना किसी वेतन के काम कर रहे हैं.

कोविड महामारी के चलते जब अर्थव्यवस्था और बिजनेस प्रभावित हो रहे थे, तब कंपनी हित में मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था.

रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में अंबानी का पारिश्रमिक शून्य था.

मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद जून 2020 से अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया था.

कोरोना महामारी की शुरुआत से पहले तक मुकेश अंबानी को सालाना 15 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी.

मुकेश अंबानी ने साल 2008-09 से लेकर 2019-20 तक 15 करोड़ रुपये ही वेतन लिया था. उन्होंने अपना वेतन इसी आंकड़े पर सीमित कर रखा था.

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी 95.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं.

विशेष प्रस्ताव में रिलायंस ने मुकेश अंबानी को अप्रैल, 2029 तक कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है.