भारतीय अमीरों (Indian Richest) की बात होती है तो फिर सबसे पहले अंबानी-अडानी का नाम जुबां पर आता है.
Credit: Social Media
लेकिन, देश की महिला उद्योगपति भी दौलत की रेस में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और दिग्गज अरबपतियों को टक्कर दे रही हैं.
हम बात कर रहे हैं देश की सबसे अमीर महिला Savitri Jindal की, जो OP Jindal ग्रुप की बागडोर संभाल रही हैं.
देश के रईसों में 73 साल की महिला उद्योगपति का कद लगातार बढ़ रहा है और अंबानी, अडानी, शिव नादर के बाद ये चौथे पायदान पर हैं.
Forbe's के मुताबिक, सावित्री जिंदल 23.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत की चौथी सबसे अमीर इंसान हैं.
भारतीय रुपये में गणना करें तो भारतीय बिजनेसवूमन सावित्री जिंदल की दौलत 1,98,840 करोड़ रुपये होती है.
दौलत की रेस में उन्होंने तेजी से आगे बढ़ते हुए सायरस पूनावाला, राधाकिशन दमानी और लक्ष्मी मित्तल जैसे अमीरों को पीछे छोड़ दिया है.
खास बात ये है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े कारोबारी ग्रुप की कमान संभाल रहीं सावित्री जिंदल कभी कॉलेज नहीं गईं.
ओपी जिंदल ग्रुप स्टील के साथ और कई सेक्टर में एक्टिव कारोबार करती है और 2005 में ओपी जिंदल के निधन के बाद वे कारोबार संभाल रही हैं.