24 Jan, 2023
By: Business Team
1001 करोड़ के घर में रहते हैं ये छुपे रुस्तम, शेयर बाजार से छापते हैं नोट!
देश के रिटेल बिजनेस में बड़ा नाम डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी देश के टॉप-10 अमीरों में शामिल हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
चमक-दमक से दूर रहने वाले और हमेशा सादा पहनावे में नजर आने वाले दमानी बेहद महंगे घर में रहते हैं.
दमानी की गिनती दिग्गज निवेशकों में होती है और ये शेयर बाजार के बिग बुल दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के गुरू हैं.
बात करें इनके घर की, तो मुंबई के मालाबार हिल इलाके में इनका बंगला करीब 1001 करोड़ रुपये का है.
D-Mart के संस्थापक ने ये बंगला अप्रैल 2021 में खरीदा था और उस साल खरीदा गया ये सबसे महंगा घर था.
राधाकिशन दमानी के इस बंगले का कुल बिल्ट अप एरिया लगभग 61,916 वर्ग मीटर है और ये 92 साल पुराना है.
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, छूट के बाद भी इस प्रॉपर्टी के लिए दमानी फैमिली ने 30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी दी थी.
ग्राउंड प्लस दो-मंजिला बंगला बाहर से देखने में जितना खूबसूरत है, अंदर से भी उतना ही आलीशान नजर आता है.
Forbes की 100 इंडियन रिच लिस्ट के मुताबिक, राधाकिशन दमानी देश के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं.
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, दमानी की कुल नेटवर्थ 16.1 अरब डॉलर है.
ये भी देखें
Silver Price Today: आपके शहर में कितना है चांदी का दाम, जानें आज का रेट
Canara Bank से लिया है लोन, तो आ गई खुश करने वाली खबर
दिल्ली-मुंबई से कोलकाता तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक