Ratan Tata न केवल देश के एक सफल बिजनेसमैन हैं, बल्कि उनकी दरियादिली के कई ऐसे किस्से भी हैं, जो मिसाल बने हुए हैं.
नए-नए स्टार्टअप्स हों या फिर किसी जरूरतमंद की मदद, वे कभी पीछे नहीं हटते. इसके कई उदाहरण हैं.
ऐसा ही एक बाकया पेट्रोल-डीजल की डिलीवरी करने वाली कंपनी Repos Energy से जुड़ा हुआ है, जो बेहद दिलचस्प है.
रेपोस एनर्जी की फाउंडर अदिती भोसले वालुंज ने खुद रतन टाटा की एक फोन कॉल की पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया था कि कैसे रतन टाटा को लिखे एक खत के जवाब में उनका कॉल आया.
अदिति ने पति के साथ जब स्टार्टअप शुरू किया था, तो पहले ही तय कर लिया था कि इसके मेंटर रतन टाटा हों.
ये सपना इतना आसान नहीं था, उनका हौसला बुलंद था और दोनों रतन टाटा से मिलने की कोशिश में जुट गए.
3डी प्रेजेंटेशन लेकर अदिति-चेतन रतन टाटा के घर पहुंचे, एक लेटर अंदर भेजा और 12 घंटे गेट पर इंतजार किया.
ये लंबा इंतजार भी उनकी मुलाकात रतन टाटा से नहीं करा सका और दोनों थक-हारकर वापस होटल लौट आए.
लंबे इंतजार के बाद जब दोनों होटल पहुंचे ही थे, तभी उनका फोन बजा और दूसरी ओर आवाज आई, 'मैं Ratan Tata बोल रहा हूं....क्या हम मिल सकते हैं?'
ये एक बड़े सपने का सच होना था और अगले दिन अदिती-चेतन ने रतन टाटा के साथ पूरी तीन घंटे तक मीटिंग की.
Repos को टाटा का साथ मिला और कंपनी की किस्मत बदल गई. टाटा ने 2019 में पहला और फिर अप्रैल 2022 में कंपनी में दूसरा बड़ा इन्वेस्टमेंट किया.