30 Sep 2024
By: Business Team
बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिए शानदार रहा और निवेशकों ने खूब नोट छापे.
BSE का सेंसेक्स (Sensex) पिछले सप्ताह 1,027.54 अंक या 1.21 फीसदी की बढ़त में रहा था और 85,978.25 अंक के न्यू हाई पर पहुंचा था.
बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों की मार्केट वैल्यू कंबाइंड रूप से 1,21,270.83 करोड़ रुपये बढ़ी थी.
सबसे ज्यादा फायदा Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस के निवेशकों को हुआ और उन्होंने 5 दिन में 53,652.92 करोड़ रुपये कमाए.
इन पांच दिनों के कारोबार के दौरान Reliance Industries का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़कर 20,65,197.60 करोड़ रुपये हो गया.
एसबीआई की मार्केट वैल्यू भी जबर्दस्त तरीके से बढ़ी (SBI MCap) और ये 18,518.57 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 7,16,333.98 करोड़ रुपये हो गई.
टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का एमकैप (Airtel MCap) 13,094.52 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,904.63 करोड़ रुपये हो गया.
ITC Market Cap में 9,927.3 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये 6,53,834.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टक के बैंक HDFC Bank की मार्केट वैल्यू में 8,581.64 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये 13,37,186.93 करोड़ रुपये हो गई.
इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम का एमकैप (LIC Market Cap) 8,443.87 करोड़ रुपये उछलकर 6,47,616.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Infosys के निवेशकों को भी फायदा हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 459.05 करोड़ रुपये बढ़कर 7,91,897.44 करोड़ रुपये हो गया.
इसके विपरीत ICICI Bank की मार्केट वैल्यू 23,706.16 करोड़ रुपये घटकर 9,20,520.72 करोड़ रुपये रह गया.
वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप (HUL MCap) 3,195.44 करोड़ रुपये घटकर 6,96,888.77 करोड़ रुपये पर आ गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.