रिलायंस ने इस शहर में खोला पहला 'स्वदेश स्टोर', नीता अंबानी ने कही बड़ी बात

09 Oct 2023

By: Business Team

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस (Reliance) अपने कारोबार का लगातार विस्तार कर रही है.

हाल ही में मुंबई में लग्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग के बाद अब रिलायंस ने अपना पहला 'स्वदेशी स्टोर' खोल दिया है. 

भारतीय कला और शिल्प को समर्पित इस स्टोर का उद्घाटन रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) द्वारा किया गया. 

सदियों पुरानी भारतीय कला को दुनिया के सामने रखने के उद्देश्य से रिलायंस ये स्वदेशी स्टोर खोल रही है और पहला स्टोर हैदराबाद में खोला गया है. 

रिलायंस का स्वदेश स्टोर (Swadesh store) हैदराबाद के जुबली हिल्स में 20,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. 

इस स्टोर में देशभर के पारंपरिक कलाकारों और कारीगरों के बनाए गए उत्पाद व शिल्प प्रदर्शित किए जाएंगे और ये बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

इनमें हस्त शिल्प प्रोडक्ट्स के अलावा हस्त निर्मित खाद्य वस्तुएं और कपड़े भी ग्राहकों के लिए खरीददारी के लिए उपलब्ध होंगे.

नीता अंबानी ने कहा कि 'स्वदेश स्टोर', देश की पुरानी कला को दुनिया के सामने रखने का प्लेटफॉर्म बनेंगे और कारीगरों व शिल्पकारों की आमदनी का जरिया होंगे. 

उन्होंने कहा कि इससे 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को प्रोत्साहन मिलेगा और भारतीय कला-शिल्प को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए US और यूरोप में भी स्टोर खोले जाएंगे.