15 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
देश के सबसे अमीर इंसान (India's Richest Person) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कतर के अमीर के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की मुलाकात दोहा में डिनर पर होगी.
कतर (Qatar) अमेरिका का पुराना सहयोगी देश है और ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे के तहत बुधवार को यहां पर पहुंचे हैं.
पीटीआई के मुताबिक, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस (Reliance) के भी कतर के साथ भी व्यापारिक संबंध हैं.
खाड़ी देश के सॉवरेन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) ने अंबानी के रिटेल वेंचर में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश किया है.
इससे पहले मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Mukesh-Nita Ambani) जनवरी में ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
भारतीय अरबपति US President के साथ कैंडललाइट डिनर करने वाले खास 100 मेहमानों में शामिल थे.
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) और उनके पति जेरेड कुशनर मार्च 2024 में जामनगर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में भी शामिल हुए थे.
हालांकि, मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.